img-fluid

जस्टिन बीबर के घर गूंजी किलकारी, प्रशंसकों को दिखाई पहली झलक

August 24, 2024

डेस्क। पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के घर किलकारी गूंजी है। वे पिता बन गए हैं। जस्टिन की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने बेटे को जन्म (Birth of Son) दिया है। कपल ने अपने नवजात शिशु की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। जस्टिन और हैली ने शादी के छह साल बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। जस्टिन ने इस साल मई में यह जानकारी फैंस से साझा की थी कि वे और हैली जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।

जस्टिन बीबर और हैली ने वर्ष 2018 में शादी रचाई। अब दोनों के जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। बेटे के रूप में कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जस्टिन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है। साथ ही बच्चे का नाम भी बताया है। जस्टिन ने बच्चे की जो तस्वीर साझा की है, उसमें बच्चे के पैर दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ लिखा है, ‘हमारे घर में तुम्हारा स्वागत है, बेबी’। जस्टिन ने बच्चे का नाम जैक ब्लूज बीबर (ACK BLUES BIEBER) रखा है।


जस्टिन और हैली के घर आए नन्हे मेहमान की खबर पाकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में हर कोई बधाई दे रहा है। साथ ही बच्चे के नाम की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जस्टिन और हैली हम आपके लिए बेहद खुश हैं। हमें पता है कि आप बेहद शानदार अभिभावक बनेंगे। ईश्वर आपके परिवार की हमेशा रक्षा करें’। नन्हे जैक पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं।

जस्टिन और हैली ने जुलाई में बहामास में सगाई करने के दो महीने बाद सितंबर, 2018 में न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी की थी। जस्टिन ने एक बेहद निजी समारोह में यह शादी की थी। अपनी शादी की पहली सालगिरह पर दोनों ने दूसरी बार शादी रचाई थी। हैली अमेरिका की एक मशहूर मॉडल हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है।

Share:

बिग बॉस 18 में R2H वाले ज्यान सैफी की एंट्री पक्की

Sat Aug 24 , 2024
मुंबई। सलमान खान (salman khan) होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में खिलाड़ियों के नामों को लेकर कयासबाजी जारी है। अभी तक कई सेलेब्रिटीज के नामों पर दावा किया जा चुका है, लेकिन अब एक ऐसे यूट्यूबर का नाम सामने आया है, जिसका शो में होना इस बात की गारंटी हो जाएगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved