नई दिल्ली । मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के पैरालिसिस (paralysis) होने की खबर जैसी ही सामने आई, तो उसके बाद हर तरफ हडकंप मचा गया. अपने बेहतरीन इंग्लिश सॉन्ग (Justin Bieber Song) से फैन्स को दिलों पर राज करने वाले जस्टिन बीबर का इस तरह से बीमार हो जाना किसी रास नहीं आया. ऐसे में देश विदेश में मौजूद जस्टिन बीबर के फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि जस्टिन बीबर के बारे में वो सारी जानकारी, जो बतौर फैन आपका जानना जरूरी है. साथ ही बताएंगे कि रामसे हंट सिंड्रोम के अलावा वह और किन बीमारियों से ग्रस्त रह चुके हैं.
कितनी जस्टिन बीबर की नेट वर्थ
गौर करे फेमस पॉप स्टार जस्टिन बीबर की नेट वर्थ के बारें में तो उनके पास करोड़ों की नहीं बल्कि अरबों की सम्पित है. खबरों की माने तों जस्टिन बीबर कुल सम्पति 22 अरब 28 करोड़ 6 लाख 73 हजार रुपए है, जो बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से कई गुना ज्यादा है. वहीं एक साल के अंदर जस्टिन बीबर 23 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए के तहत करीब 1 अरब 79 करोड़ 73 हजार 500 रुपए कमाते हैं. इसके अलाव प्रति महीने कमाई के आंकड़े पर गौर किया जाए तो वह 2 मिलियन डॉलर (15 करोड़ 62 लाख 87 हजार) है. इतना ही जस्टिन बीबर के पास 11 कार हैं, जिनमें ऑडी R8, फरारी और रॉल्स रॉयस जैसी अरबों की गाड़िया मौजूद हैं.
पत्नी हेली बीबर के साथ इतने महंगे बंगले में रहते हैं जस्टिन बीबर
प्रोपर्टी के अलावा जस्टिन बीबर अपनी पत्नी के साथ बेशकीमती घर में रहते हैं. दरअसल साल 2020 में जस्टिन बीबर ने यह घर बेवेर्ली हिल्स में के पास खरीदा था. इसकी कीमत लगभग 25.8 मिलियन डॉलर है. इतना ही नहीं जस्टिन बीबर के पास ऐसे कई बंगले हैं. उनमें से तो एक बंगले की कीमत लगभग 63 करोड़ रुपए के आस-पास है.
पहले इन बीमारियों से जूझ चुके हैं जस्टिन बीबर
दरअसल फिलहाल जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनके एक तरफ के चेहरे का हिस्सा पैरालिसिस हो गया है. हालांकि इससे पहले जस्टिन बीबर कई और बीमारियों का सामना कर चुके हैं, जिसका खुलासा खुद जस्टिन बीबर ने किया था. उन्होंने बताया था कि वह लाइम डिसीज, Mononucleosis और Neurological जैसे रोगों से ग्रस्त रह चुके हैं. इतना ही जस्टिन एक बार कोरोना का भी शिकार हो चुके हैं.
विवादों से भी रहा है नाता
मशहूर पॉप सिंगर होने के बावजूद अक्सर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) विवादों में भी घिरते नजर आए हैं. दरअसल एक बार ओवर स्पीड ड्राइविंग की वजह से जस्टिन बीबर को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इतना ही नहीं एक महिला जस्टिन बीबर पर यौन शोषण का आरोप भी लगा चुकी है. जबकि चाइना ने जस्टिन बीबर को पूरी तरह बैन कर रखा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved