• img-fluid

    जायज मांग किसानों की, देश की आवाज सुनो मोदी जीः राहुल गांधी

  • September 26, 2020

    नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर देश भर में कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन में किसानों के पक्ष में बोले हैं। शनिवार को एक ट्वीट में उन्‍होंने सीधे मोदी को संबोधित करते हुए उनसे किसानों की मांगें सुनने की अपील की है। इससे पहले भी राहुल किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं।

    अपने ताजा ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है, ‘जायज मांगे हैं किसानों की, देश की आवाज सुनो, मोदी जी। जय किसान, जय हिंदुस्‍तान’। इससे कुछ घंटे पहले भी उन्‍होंने ट्विटर के जरिए किसानों के पक्ष में एक आंदोलन से जुड़ने की अपील की थी। इस ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के ख़िलाफ़, आइये साथ मिलकर आवाज़ उठाएं। अपने वीडियो के माध्यम से #SpeakUpForFarmers campaign से जुड़िए।’

    राहुल ने ये दोनों ट्वीट हिंदी में किए गए हैं। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है। शुक्रवार को देशव्‍यापी किसान बंद के दौरान राहुल ने एक ट्वीट करके प्रस्‍तावित कृषि कानूनों का विरोध किया था। राहुल ने लिखा था, ‘जीएसटी लागू करने से MSME सेक्टर को नष्ट कर दिया और नया कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएगा।’

     

    Share:

    नटराजन और उनके परिवार की सामूहिक हिस्सेदारी माइंड ट्री में घटकर 2.01 प्रतिशत हुई

    Sat Sep 26 , 2020
    मुम्बई। माइंड ट्री के सह-संस्थापक कृष्णकुमार नटराजन और उनके परिवार की सामूहिक हिस्सेदारी कंपनी में घटकर 2.01 प्रतिशत रह गई है। माइंड ट्री कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के सह संस्थापक कृष्णकुमार एन, उनकी पत्नी अकीला कृष्णकुमार तथा पुत्र सिद्धार्थ ने 15 से 23 सितम्बर, 2020 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved