• img-fluid

    इंदौर हाई कोर्ट बैंच में पदस्थ न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर का निधन

  • December 13, 2020

    इंदौर।  इंदौर हाई कोर्ट (High Court) बैंच में पदस्थ 60 वर्षीय न्यायाधीश वंदना कसरेकर का आज सुबह मेदांता अस्पताल मे निधन हो गया है।  इसके बाद विधि जगत में शोक की लहर छा गई।उनका जन्म 10 जुलाई, 1960 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।

    सूत्रों के अनुसार स्नेहलतागंज निवासी वंदना कसरेकर ने इंदौर के जीडीसी कॉलेज से बीएससी उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से एलएल-बी. उत्तीर्ण की और 1980 के दशक में जस्टिस सुभाष संवत्सर के यहां से अपना वकालत के क्षेत्र में कैरियर बनाया था। तब श्री संवत्सर वकील हुआ करते थे फिर वे हाईकोर्ट जज बने तो उनके दफ्तर का सारा कामकाज कसरेकर के पास आ गया और तब तक वह काम संभालती रही, जब तक कि श्री संवत्सर सेवानिवृत्त नहीं हुए। आज भी उनकी पहचान संवत्सर के दफ्तर से है।

    वे काफी समय तक हाईकोर्ट में नियमित तौर पर वकालत करती रही थी। इस दौरान उन्होंने सिविल व सर्विस के मामलों में गहरी दक्षता हासिल की। वे छह साल पहले यानि 2014 मे हाईकोर्ट जज बनी।

    उन्हें कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 3-4 दिन पहले वेदान्ता में भर्ती रहने के दौरान उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने का चल रहा था किंतु उन्हें नही ले जाया जा सका था। आज सुबह करीब 11.30 बजे मेदांता में उन्होंने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। अभी ये स्पष्ठ नही हो पाया है कि मौत कोरोना से हुई है या अन्य किसी कारण से। आज शाम तक उनका अंतिम संस्कार होगा।

    Share:

    मप्र में कोरोना के 1282 नये मामले, 09 लोगों की मौत

    Sun Dec 13 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1282 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 22 हजार 397 और मृतकों की संख्या 3391 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved