नई दिल्ली। देश के नए सीजेआई का फैसला आज हो सकता है। प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने आज सुबह 10.15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया है। इसमें जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र जारी करेंगे।
माना जा रहा है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50 वें चीफ जस्टिस हो सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्रालय ने सीजेआई ललित से बीते दिनों अनुरोध किया था कि वे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश उसे भेजे। वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ मौजूदा सीजेआई ललित के बाद सबसे वरिष्ठ है, इसलिए माना जा रहा है कि तय परंपरा के अनुसार उन्हीं के नाम की सिफारिश सरकार से की जाएगी।
8 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई ललित
सीजेआई ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को समाप्त हो रहा है। वे मात्र 74 दिन इस पर पद रहेंगे। जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल मात्र ढाई माह का है, जबकि उनके पूर्व प्रधान न्यायाधीशों का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा है। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। यानी वे दो साल तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे। उन्हें 2016 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved