इंदौर: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) खत्म होने को है. एक जून को आखिरी चरण के मतदान (Voting) के बाद सभी को चार जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार रहेगा. इस बीच पीएम मोदी (PM Modi) आज कन्याकुमारी पहुंचे हैं. पीएम अब वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने हिंदू धर्म (Hindu Religion) की व्याख्या को लेकर पीएम मोदी और आरएसएस (RSS) पर जोरदार हमला बोला है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “जिन लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो में दिया हुआ भाषण नहीं पढ़ा हो कृपया वो पढ़ लें. उन्होंने हमारे हिंदू धर्म की क्या व्याख्या की है और नरेंद्र मोदी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी किस प्रकार से धर्म का व्यवसाय कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि “किस प्रकार धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं. जरा स्वामी विवेकानंद जी के धर्म और इन धर्म के व्यवसायियों के विचारों को मिला लीजिए. आप के समझ में आ जाएगा. मोदी जी इस बार यह सब नाटक नौटंकी नहीं चलेगी. जनता आप को अब जानने लगी है. कृपया क्षमा करें.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved