• img-fluid

    चुनाव से ठीक पहले एलन मस्क ने इलेक्शन इंटीग्रिटी टीम को हटाया

  • September 29, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। साल 2024 में अमेरिका और भारत समेत कई देशों में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इन चुनावों से पहले ही एक्स (पूर्व में ट्विटर) के बॉस एलन मस्क ने एक सख्त कदम उठाया है। मस्क ने एक्स की इलेक्शन इंटीग्रिटी टीम (Integrity Team) को हटा दिया है। खुद मस्क ने ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए इस बात की पुष्टि की है। यह पुष्टि मस्क एक पोस्ट के जवाब में की है, जिसमें इलेक्शन टीम के लोगों की संख्या आधी करने की बात कही गई थी।

    कर्मचारियों को नहीं लगी थी भनक
    मस्क ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा कि आपका मतलब है कि ‘इलेक्शन इंटीग्रिटी टीम’। वही टीम न जो चुनावों में शुचिता पर नजर रखती थी। हां, अब उन्हें हटा दिया गया है। गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, डबलिन कार्यालय से बाहर काम करने वाले कई स्टाफ सदस्यों, जिनमें चुनाव सूचना टीम के सह-प्रमुख हारून रोडरिक्स भी शामिल हैं, ने कंपनी छोड़ दी है। चुनाव कर्मचारियों को जिस तरह अचानक बर्खास्त किया गया, उससे पता चलता है कि इंप्लॉयीज को मस्क के इस कदम का आइडिया नहीं था। पिछले महीने, रोडरिक ने लिंक्डइन पर एक भर्ती रिक्रूटमेंट ऐड पोस्ट किया था। इसमें कहा गया कि 2024 में दुनिया भर में 70 से अधिक चुनाव होने वाले हैं। रोडरिक ने लिखा था कि इस चुनाव से पहले वह आठ कर्मचारियों को नियुक्त करना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने लिखा था कि अगर आपके पास चुनावों और नागरिक घटनाओं की शुचिता की रक्षा करने का जुनून है, तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।



    मस्क ने कहा था यह
    पिछले साल एक्स का अधिग्रहण करने के बाद से, मस्क ने बड़े पैमाने पर नौकरियों में छंटनी की है। उन्होंने आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। इनमें वे लोग भी शामिल थे जो कभी ‘ट्रस्ट एंड सेफ्टी’ टीम में काम करते थे। मस्क के आने के बाद, योएल रोथ और एला इरविन जैसे खिलाड़ी अपने डिवीजनों में कुछ ही दिनों तक रहे थे। मस्क का मानना है कि कंपनी के पूर्व मालिक के वक्त ट्विटर ने चुनाव सामग्री के साथ पक्षपात किया था। इसके चलते वोटिंग पैटर्न प्रभावित हुआ था।

    यूरोपीय संघ की आलोचना के ठीक बात
    दिलचस्प बात यह है कि मस्क के इस कदम से कुछ दिन पहले ही यूरोपीय संघ ने उनकी आलोचना की थी। ईयू ने कहा था कि सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले एक्स पर गलत सूचना पोस्ट करने का अनुपात सबसे ज्यादा है। 27 देशों के इस संगठन ने मस्क को फर्जी खबरों और रूस का गलत प्रचार करने पर नए कानूनों का पालन करने की चेतावनी दी। यूरिपोयिन आयुक्त वेरा जेरोवा ने कहा था कि मस्क जानते हैं कि आचार संहिता को छोड़कर वह किसी से अलग नहीं हैं। कठोर कानून सबके लिए समान हैं। इसके आगे उन्होंने कहा था कि तो ट्विटर/एक्स के लिए मेरा संदेश यह है कि आपको इसका पालन करना होगा।

    Share:

    2000 के नोट बलदने का आखिरी मौका, जानिए आरबीआई की गाइडलाइन

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। देश में कई करेंसी नोट हैं. इनमें से 2000 रुपये का नोट सबसे अहम है, हालांकि अब 2000 रुपये के नोट के आखिरी दिन आ गए हैं, दरअसल, आरबीआई (RBI) की ओर से कुछ महीने पहले ही ये ऐलान किया गया था कि 2000 रुपये के नोटों को अब वापस लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved