img-fluid

जैसे अटल की हवा का रुख मोड़ा, वैसे ही निकलेगा मोदी का तोड़, कांग्रेस ने बताया विनिंग फॉर्मूला

March 11, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में विपक्षी पार्टी (opposition party) कांग्रेस (Congress) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विजयरथ (victory chariot) को रोकने की कोशिश में लगी है. हालांकि इसके लिए बने I.N.D.I.A गठबंधन में कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले (seat sharing formula) पर बात नहीं बन पाई है लेकिन सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का तोड़ निकालने का दावा किया है.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जिस तरह से साल 2004 में सोनिया गांधी के विनिंग फॉर्मूले पर पार्टी ने जीत हासिल की थी उसी तरह इस बार के चुनाव में कांग्रेस उतरेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “2004 के चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने हमसे एक बात कही थी कि आप लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि इस प्रकार से देखें कि सभी 29 राज्यों में यह चुनाव हो रहे हैं और उसका नतीजा लोकसभा चुनाव के रूप में निकलेगा और उस वक्त भी यही हुआ तब हमारे पास कोई चेहरा नहीं था, कोई चुनाव चिह्न नहीं था. 2004 के बाद हमें 2009 में उत्तर प्रदेश में 22 सीटें मिलीं.”

कांग्रेस को क्यों याद आ रहा 2004?
दरअसल, साल 2004 में बीजेपी का इंडिया शाइनिंग नारा बुरी तरह फेल हो गया था और कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी. कांग्रेस की ये जीत बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुई क्योंकि साल 1999 में मिली जीत के बाद पार्टी पहली बार 5 साल के लिए केंद्र सत्ता में रही थी.

इससे पहले भी जयराम रमेश कह चुके हैं, “2003 में हम छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हारे थे. लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था लेकिन 2004 में कांग्रेस ने फिर से सत्ता में वापसी की और सरकार बनाई. इतिहास एक बार फिर अपने आप को दोहराएगा.’’

Share:

देश में कब और कैसे होंगे लोकसभा चुनाव? EC ने कर लिया फाइनल! जानें कब हो सकता है तारीखों का ऐलान

Mon Mar 11 , 2024
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों (Dates) के ऐलान से पहले चुनाव आयोग (election Commission) ने सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में अहम बैठक (important meeting) की. इस मीटिंग में देश के तमाम राज्यों (states of the country) से आए चुनावी पर्यवेक्षक (election […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved