जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर-अजमेर (Jaipur-Ajmer) हाइवे (highway) पर एक और हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक (truck) ने लो-फ्लोर बस (low-floor bus) को टक्कर मार दी है. हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल (10 injured) हो गए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है. दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है. जयपुर हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
हादसे को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. दरअसल, 4 दिन पहले ही 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर ही एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वालों में कई लोग ऐसे भी थे, जो हादसे के बाद जिंदा जल गए थे. तब यू-टर्न ले रहे एक एलपीजी से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
40 गाड़ियां भी जलकर हो गई थीं खाक
टक्कर के बाद एलपीजी से भरे टैंकर का नोजल टूट गया था और गैस तेजी से फैलना शुरू हो गई थी. कुछ ही सेकंड में वहां आग लग गई थी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ था. धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास की करीब 40 गाड़ियों में भी आग लग गई थी, जिसके बाद ये गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं.
हादसे के बाद फरार हो गया था ट्रक ड्राइवर
जयपुर-अजमेर हाइवे पर 20 दिसंबर के हादसे की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें कई लोगों के जले हुए शव नजर आ रहे थे. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह थी कि हादसे के तुरंत बाद एलपीजी टैंकर का ड्राइवर वहां से फरार हो गया था, जिसकी तलाश अब तक पुलिस कर रही है. ड्राइवर ने हादसे की जानकारी टैंकर मालिक को दी थी और इसके बाद वह फोन बंद कर गायब हो गया. हादसे के समय ट्रक में एक खलासी भी था, लेकिन उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved