नई दिल्ली (New Dehli) । बाजार (Market) में एक और टीडब्ल्यूएस ईयरबड आया है। इसे बड्स मिवी कमांडो क्यू 9 गेमिंग ईयरबड (Buds Mivi Commando Q9 Gaming Earbuds) नाम दिया गया है। इन ईयरबड्स में बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनकी आप गेमिंग ईयरबड्स से उम्मीद (Hope) की जाती है जैसे सुपर लो लेटेंसी मोड और आरजीबी लाइट्स।
कीमत है 2000 रुपए से भी कम
इनकी खास बात यह है कि दमदार साउंड क्वालिटी वाले इन बड्स की कीमत 2000 रुपए से भी कम है। मिवी कमांडो क्यू 9 गेमिंग ईयरबड्स पावरफुल साउंड और 13 मिमी इलेक्ट्रो-डायनामिक ड्राइवं के साथ आता है। इन ईयरबड्स में एआई एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन और एचडी कॉल्स टेक्नोलॉजी के साथ क्वाड माइक एआई-ईएनसी चिप के साथ आता है, जिससे कि शोर वाली जगह पर भी आपको कॉल बिलकुल क्लियर सुनाई दे। गेमर्स के लिए, ये ईयरबड्स सुपर-फास्ट 35एमएस रिस्पॉन्स टाइम के साथ लो लेटेंसी गेमिंग मोड प्रदान करते हैं। वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.3 का उपयोग करते हैं।
देता है सिर्फ 10 मिनट का चार्ज आपको 500 मिनट का प्लेटाइम
ईयरबड्स में ड्यूल आरजीबी लाइटिंग है। बैटरी लाइफ के मामले में इन ईयरबड्स को कुल 72 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है, साथ ही ईयरबड पर 8.5 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। साथ ही, ये स्विफ्ट चार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं, जहां सिर्फ 10 मिनट का चार्ज आपको 500 मिनट का प्लेटाइम देता है। मिवी कमांडो क्यू 9 की कीमत 1,999 रुपए है और एमेजॉन डॉट इन में ये सफेद, काले, ग्रे और लाल कलर में उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved