डेस्क: Devara को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन का वक्त बचा है. इस समय हर तरफ एक ही नाम की गूंज है, वो हैं Junior NTR. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर माहौल सेट हो चुका अब बस पिक्चर की रिलीज का इंतजार है. जूनियर एनटीआर के अपोजिट फिल्म में जान्हवी कपूर काम कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान एंट्री हीरो का किरदार निभा रहे हैं. इंडिया में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. पर विदेशों में तेजी के साथ प्री-बुकिंग हो रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. वो पहले इंडियन एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने प्री-सेल्स में बैक-टू-बैक 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया हो.
जूनियर एनटीआर की फिल्म को कोरटाला शिवा बना रहे हैं, जो अपने क्रिएटिव विजन के लिए जाते हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में Odeon में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. वहीं अमेरिका में तो हफ्ते पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी. इसी बीच मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
Junior Ntr की फिल्म ‘देवरा’ को 300 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है. खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला है. जिसकी एक झलक देखने को मिल चुकी है. न सिर्फ ट्रेलर बल्कि टीजर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसी बीच 123तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी है. इससे पता लगा कि फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में 26 सितंबर से शुरू होगा. इसी बीच जूनियर एनटीआर लगातार दो फिल्मों की प्री-सेल में 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं. हालांकि, इससे पहले ग्लोबल लेवल पर एस.एस राजामौली की फिल्म RRR को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा राम चरण ने काम किया था.
अमेरिका में फिल्म के प्री-सेल्स को देखते हुए मेकर्स भी एक्साइटेड हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली है. जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर साल की शुरुआत से ही तगड़ा माहौल बना हुआ है. इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. पूरी टीम मिलकर फिल्म का जोरों-शोरों ने प्रमोशन कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved