img-fluid

जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मप्र अकादमी के घुड़सवारों ने जीते तीन पदक

January 29, 2021

भोपाल। राजस्थान के जयपुर शहर में 24 जनवरी से 28 जनवर तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के इंडुरेन्स 40 किमी इवेन्ट में मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों ने तीन पदक मध्यप्रदेश को दिलाए। इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।

प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह ने तितली और उमर अली ने अर्जुन अश्व पर प्रदर्शन करते हुए जूनियर क्लास इंडुरेन्स टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलाया, जबकि यंग रायडर इंडुरेन्स टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी अंशप्रीत सिंह ने डीब्लू अश्व और अमन पाठकर ने रामजस अश्व पर प्रदर्शन करते हुए मप्र को रजत पदक दिलाया। इसी तरह प्रतियोगिता के जूनियर क्लास इंडुरेन्स 40 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के घुड़सवार उमर अली ने अर्जुन अश्व पर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। इसके साथ ही राजू सिंह और उमर अली ने आगामी इंडुरेन्स 60 किमी के लिए क्वालिफाय किया।


मप्र का गौरव बढ़ा रहे हैं अकादमी के घुड़सवार: खेल मंत्री
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में अकादमी के घुड़सवार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

एक्सीलेन्स अकादमी
खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी में खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं और हाय परफारमेंस ट्रैनिंग उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके चलते खिलाड़ी घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर भोपाल में स्थापित मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी देश की पहली ऐसी अकादमी है, जिसका राज्य सरकार द्वारा संचालन किया जा रहा है। एक्सीलेन्स अकादमी के माध्यम से खिलाडिय़ों को थारो ब्रीड एवं वार्म ब्लड के उन्नत नस्ल के अश्वों पर तकनीकी ट्रैनिंग के साथ ही उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इसी का नतीजा है कि विगत चार वर्षों में देश में सबसे ज्यादा मैडलिस्ट खिलाड़ी मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल : अपने दूसरे मैच में भी हारे किदांबी श्रीकांत

Fri Jan 29 , 2021
बैंकाक। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में श्रीकांत को ताइवान के वांग त्ज़ु-वी ने हराया। वांग ने श्रीकांत को 78 मिनट तक चले मैच में 19-21,21-9,21-19 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved