img-fluid

Junior Mehmood: कैंसर से जंग हारे जूनियर महमूद, 67 की उम्र में ली आखिरी सांस

December 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सिनेमाई (cinematic)दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है। 70 के दशक में अपनी एक्टिंग(acting) और कॉमेडी (comedy)से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन (Entertainment)करने वाले अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mahmood)का निधन हो गया है। जूनियर महमूद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था। 67 की उम्र में जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली।


घर पर ली आखिरी सांस
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में अपने घर पर जूनियर महमूद ने आखिरी सांस ली। इस बात की पुष्टि जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलीम काजी ने भी की। बता दें कि हाल ही में जूनियर महमूद के कैंसर की खबर सामने आई थी और उसके बाद कुछ सेलेब्स ने उनसे मुलाकात भी की थी। जॉनी लीवर से मिलकर जूनियर महमूद ने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और दोनों ही एक्टर्स से मिले भी थे।

क्या थी जूनियर महमूद की आखिरी इच्छा
बता दें कि जूनियर महमूद ने आखिरी वीडियो में अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। अस्पताल से घर जाते हुए कार में जूनियर महमूद ने एनडीटीवी संग बातचीत की थी और कहा था- ‘मैं सीधा-साधा जूनियर आदमी हूं। आपने ये जान ही लिया होगा… बस, मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था…. चार आदमी ये बोल दे तो समझ लीजिए जीत चुके आप बस।’

जूनियर महमूद का सिनेमाई करियर
जूनियर महमूद ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया था। वहीं उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के सिनेमाओं में भी काम किया। जूनियर महमूद को 1968 में आई ‘ब्रह्मचारी’, 1970 में आई ‘मेरा नाम जोकर’, 1977 में ‘परवरिश’ और 1980 में आई ‘दो और दो पांच’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Share:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दर्द, वायरल वीडियों पर बोले- मुझे यह भी देखना पड़ रहा, कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं

Fri Dec 8 , 2023
नई‍ दिल्‍ली (New Dehli) । सोशल मीडिया (social media)पर एक वीडियो के बहाने (excuses)चल रही तरह-तरह की टिप्पणी (Comment)से आहत सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)की पीड़ा गुरुवार को सदन में नजर आई। सभापति सदन में आने के बाद बेहद खिन्न दिखाई दिए। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे उनके वीडियो को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved