इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पिछले 12 दिनों से चल रही हड़ताल जूनियर डॉक्टरों (strike junior doctors)ने आगामी 6 दिनों के लिए स्थगित कर दी है। जूनियर डॉक्टर (junior doctor) एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष गोयल के अनुसार सरकार (Government) ने जूडा की मांगों को पूरा करने के लिए 6 दिनों की मोहलत मांगी है।
जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि यदि कोर्ट-कचहरी में फंसे ओबीसी आरक्षण के कारण सरकार डॉक्टरों की भर्ती (government doctors recruitment) के लिए काउंसलिंग नहीं कर पा रही है तो भी सरकार के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। बिना काउंसलिंग के भी सरकार संविदा के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती कर सकती है। यह सिर्फ इंदौर का नहीं, बल्कि सारे देश का मामला है। यदि ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में अटका पड़ा है, बार-बार सुनवाई आगे बढ़ रही है तो इसमें डॉक्टरों का क्या दोष है। डिग्री लेने के बाद भी 1 साल से इंदौर सहित सारे मध्यप्रदेश में 1000 से ज्यादा डॉक्टर घर बैठे हुए हैं। जबकि अकेले इंदौर में ही लगभग 250 रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती होना है। इस मामले में हड़ताल के 12 दिन बाद सरकार ने जूनियर डॉक्टरों से संपर्क कर भरोसा दिलाया है कि अगले 6 दिनों में इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved