• img-fluid

    एचआईवी मरीज को थप्पड़ मारने वाले आरोपी जूनियर डॉक्टर ने खाया जहर, एमवाय अस्पताल में रातभर हंगामा

  • November 04, 2023

    साथी डॉक्टर के आत्महत्या की कोशिश के बाद जूनियर डॉक्टर्स भडक़े, कमिश्नर के सामने नारेबाजी

    इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) मरीज को थप्पड़ मारने वाले आरोपी जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल (Junior Doctor Akash Kaushal) ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, उन्होंने रात को सुसाइड नोट लिखकर मच्छर मारने वाली दवा की दो बोतल गटक ली। इसकी जानकारी मिलते ही एमवाय अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर हंगामा किया । उन्होंने कमिश्नर के सामने अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे और नारेबाजी के चलते एमवाय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।


    अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टरों का हंगामा देर रात तक चलता रहा। जानकारी मिलते ही कमिश्नर के साथ अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे तो उनका भी घेराव कर दिया। उनका कहना है कि डॉक्टर पर हुई कार्रवाई ठीक नहीं है। इससे वह डिप्रेशन में आ गए थे। इस कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया। एक सप्ताह पहले एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए एक एचआईवी मरीज को डॉ. कौशल द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया था। एमवाय अस्पताल प्रशासन तक यह बात पहुंची तो उन्हें सस्पेंड कर जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई।

    फिलहाल हालत खतरे से बाहर
    कमिश्नर सहित जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष नयन जैन , मेडिकल कॉलेज के डीन सजंय दीक्षित के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश करने वाले जूनियर डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर है। सुरक्षाकर्मी और पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सजग है।

    Share:

    दरबार हुए बागी, शुक्ला को भाजपा के वोट मिलेंगे, पर हो सकता है ठाकुर को फायदा

    Sat Nov 4 , 2023
    कांग्रेस के ही वोट काटेंगे तीन बार से हारे दरबार, शुक्ला के लिए मुश्किलें इंदौर। महू (Mhow) से कांग्रेस के बागी के रूप में दरबार के मैदान में उतरने के कारण ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 3 दिसम्बर को ही पता चल पाएगा, लेकिन यह तो तय है कि दरबार कांग्रेस के वोट बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved