img-fluid

पदोन्नति की माँग को लेकर बिजली कंपनी के जूनियर व सहायक इंजीनियरों ने खोला मोर्चा

September 16, 2022

उज्जैन। बिजली कंपनी में कार्यरत जूनियर तथा सहायक इंजीनियरों ने गुरुवार से ग्वालियर में आंदोलन का शंखनाद कर दिया। उनकी प्रमुख मांग पदोन्नति को लेकर है। प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत जूनियर एवं सहायक इंजीनियरों के संगठन म.प्र.वि.मं. पत्रोपाधि अभियंता संघ द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 सितम्बर से आन्दोलन शुरू किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश में वृत स्तर पर जूनियर व सहायक इंजीनियर एकत्रित होकर मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया और अधीक्षण यंत्री को प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन दिया। संघ के प्रांतीय महासचिव जी. के . वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3500 जूनियर तथा सहायक इंजीनियर द्वारा वर्षों से पदोन्नति की मांग की जा रही है जबकि 700 पद रिक्त होने के बावजूद शासन यह भर्ती नहीं कर रहा है।


इसके अलावा करंट चार्ज दिए जाने, 2018 के पश्चात भर्ती कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतन एवं ग्रेड पे देने व सहायक यंत्री की नवीन भर्ती पर रोक लगाई जाने तथा नई भर्ती कनिष्ठ यंत्री के पद पर करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। आगामी से 14 से 18 अक्टूबर तक वर्क टू रुल तथा 21 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा यदि फिर भी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो 25 अक्टूबर को दीपावली पश्चात अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Share:

उज्जैन-इंदौर के फोरलेन को सुधारने के लिए 8 करोड़ रुपए स्वीकृत

Fri Sep 16 , 2022
खस्ताहाल स्पॉट की कर रहे मार्किंग, बारिश खुलते ही मरम्मत उज्जैन। उज्जैन-इंदौर रोड की बार-बार मरम्मत के चलते सरफेस खराब हो रही है। इसको सरपट बनाने के लिए डामर की लेयर चढ़ाई जाएगी। खस्ताहाल स्पॉट को चिह्नांकित करने का काम शुरू हो गया है। बारिश खुलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उज्जैन-इंदौर रोड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved