• img-fluid

    जूनी इंदौर में हत्या का आरोपी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस की सांसें फिर फूलीं

  • July 30, 2020


    इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र में बीते दिनों एक बुजुर्ग की हत्या में पकड़ाया युवक कोरोना पॉजिटिव निकल गया, जिसके चलते जूनी इंदौर थाने के पुलिसवाले दहशत में हैं, क्योंकि आरोपी को गिरफ्तारी के बाद यहां रखा गया और वह कई पुलिसवालों के संपर्क में आया।
    जूनी इंदौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ऑरेंज काउंटी टाउनशीप में बच्चों के विवाद में समझाइश देने आए 60 वर्षीय लखीचंद राजानी को बल्ला लग गया था और उनकी मौत हो गई। जिस युवक पर बल्ला मारने का आरोप लगा उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसे जिला जेल पहुंचाने से पहले उसका कोरोना सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गिरफ्तार करने और जेल पहुंचाने के बीच के समय में उसे जूनी इंदौर थाने पर रखा गया था। यहां पूछताछ के दौरान वह टीआई समेत कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया था। युवक को जेल क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। उधर जूनी इंदौर थाने में कोरोना पहले ही पैर पसार चुका था। यहां के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके चलते यहां पदस्थ पुलिसकर्मी डर-डर का ड्यूटी कर रहे थे। चंद्रवंशी की मौत महिनों पहले हुई थी। जिसके चलते डर थोड़ा खत्म हुआ, लेकिन एक बार फिर आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिसकर्मियों की सांसे फूलने लगी है।

    Share:

    चुनाव आगे बढ़ाए आयोग

    Thu Jul 30 , 2020
    नेताओं की भी है मजबूरी… और कोरोना से बचना भी है जरूरी… लाख तोहमतें लगाएं… चाहे जितनी उंगली उठाएं… लापरवाही के इल्जाम लगाएं… लेकिन नेताओं की यह मजबूरी है… चुनाव है तो मिलना-जुलना भी जरूरी है… यह तो मुमकिन ही नहीं है कि जब जनता सामने आए तो नेता दूरी बनाएं… और दूरी बनाएं तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved