• img-fluid

    जंगलमहल में नक्सलवाद का भय फैला रही हैं ममता : विजयवर्गीय

  • October 14, 2020

    कोलकाता। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता जी जंगलमहल में आदिवासियों के बीच नक्सवालियों का डर व भय फैलाना चाहती हैं, लेकिन जंगलमहल का आदिवासी अब नक्सलवाद नहीं चाहता है और न ही अब डरता है। अगले चुनाव में आदिवासी तृणमूल कांग्रेस की कटमनी की सरकार को उखाड़ फेकेंगे, जो उनके अधिकारों से उन्हें वंचित कर रही है।

    विजयवर्गीय ने कहा कि झाड़ग्राम में यह सभा फेल हो, इसके लिए सरकार ने पूरी ताकत लगायी थी। गाड़ियां उपलब्ध नहीं होने दीं। आदिवासियों को आने से रोका। इसके बावजूद विशाल संख्या में लोग आये जो नक्सलवादी गतिविधि का केंद्र बनाकर ममता जी डर व भय व्याप्त करना चाहती हैं। आज स्पष्ट हो गया कि आदिवासी अब नक्सलवाद नहीं चाहता। डर और भय से डरने वाला नहीं है। प्रशासन से रोकने बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए और नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान नहीं दिया है। भाजपा की सरकार बनेगी, तो आदिवासी क्रांतिकारियों को सम्मान दिया जायेगा।

    विजयवर्गीय ने कहा कि झाड़ग्राम में आदिवासी पिछले 70 वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन आदिवासियों को उनकी जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है। भाजपा की सरकार बनी, तो हर आदिवासी को जमीन का पट्टा मिलेगा और सभी को आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी दलितों व आदिवासियों को प्रधानमंत्री ने आवास दिया है, लेकिन ममता बनर्जी की कटमनी सरकार ने आदिवासियों को उनके मकान से वंचित कर रखा है। मोदी जी केंद्र सरकार से आदिवासियों को कल्याण के लिए पैसे भेजते हैं, तो कटमनी और तोलाबाजी की सरकार उसे हड़प लेती है। इस कटमनी की सरकार को अगले चुनाव में हटाना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आज आपके सितारे क्या कहते हैं, पढ़ें आज का राशिफल

    Wed Oct 14 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरदआश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज का दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved