img-fluid

उत्‍तरप्रदेश में में जंगलराज है , पत्रकार की हत्‍या पर इस्तीफा दें योगी : कांग्रेस

July 22, 2020

लखनऊ । गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था की बदतर हालत का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि पत्रकार की हत्या जंगलराज के हालात बयां करते हैं। राज्य में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं।

उन्‍होंने कहा है कि अपराधी प्रदेश में पुलिसकर्मियों,पत्रकार किसी की भी हत्या करने में तनिक भी गुरेज नहीं करते है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आम लोगों में दहशत का माहौल है। महिलायें घरों से निकलने से कतरा रही है।

यहां कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की घटना की शिकायत पुलिस से की थी। सच्चाई तो यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हुये है। उन्हे अब इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस लौट जाना चाहिये। गोरखपुर उन्हे बुला रहा है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को उस समय गोली मार दी थी जब वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। श्री जोशी की बुधवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस मामले में अब तक नौ ल़ोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम कर रहे हैं।

Share:

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंची

Wed Jul 22 , 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मरीज आए, 28,472 ठीक हुए और 648 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved