• img-fluid

    सितंबर महीने में जून जैसी गर्मी, कल गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

  • September 09, 2020

    भोपाल। मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। लोग झुलसा देने वाली गर्मी से बेहाल हैं। बारिश के थमने के साथ ही प्रदेश भर में तापमान बढ़ रहा है। दिन में तीखी धूप से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश भर में तीखी गर्मी पडऩे के साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश भर में बीते मंगलवार को नरसिंहपुर सबसे ज्यादा तापमान 37 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ तो वहीं दतिया में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के खरगोन में बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री, सीधी 35.8 डिग्री, रीवा, सतना, उमरिया, खजुराहो, टीकमगढ़ में तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर 35.6 डिग्री, होशंगाबाद 35.4 डिग्री, भोपाल 34.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

    नौतपा में पहली बार नहीं चली थी लू
    मध्य प्रदेश में मई-जून में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। नौतपा भी इस बार पिछले सालों की तरह नहीं तपे थे। मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ था जब गर्मी के दिनों में लू से लोगों को राहत रही। यानि एक भी दिन भी लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल नहीं किया था। सितंबर के महीने में कोई सिस्टम सक्रिय न होने से मानसून की विदाई से पहले ही लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं।

    हल्की बूंदाबांदी के आसार
    मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक मध्य प्रदेश में अति निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश भर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल ग्वालियर चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में सतना, रतलाम, शाजापुर जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

    इन जगहों पर हो सकती है बारिश
    मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में ग्वालियर संभाग, चंबल संभाग, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सतना, रतलाम में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 10 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे मानसून की गतिविधियां मध्य प्रदेश में बढ़ सकती हैं। सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है। यानि मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती है

    Share:

    सुख समृद्घि के लिए महिलाएं रखेंगी महालक्ष्मी का व्रत

    Wed Sep 9 , 2020
    भोपाल। सुहागन महिलाएं आज महालक्ष्मी का व्रत रखेंगी। दूसरे दिन गुरुवार को भी महालक्ष्मी जी की पूजा घर-घर में होगी। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में सीमित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की जाएगी। पंडितों के अनुसार यह त्यौहार 26 अगस्त को भाद्र पद शुक्ल पक्ष राधा अष्टमी से शुरू हो गया था, जिसका पितृपक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved