नई दिल्ली। देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून महीने में एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 49.59 फीसदी घटकर 1,05,617 यूनिट रही। दरअसल पिछले साल जून महीने में 2,09,522 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। बता दें कि कोविड-19 की महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के प्रभाव से वाहन क्षेत्र अब धीरे-धीरे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है।
सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी की गई ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में दुपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 फीसदी घटकर 10,13,431 इकाई रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी। वहीं, दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल की बिक्री जून 2020 में 7,02,970 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,84,596 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। सियाम के आंकड़ों के मताबिक इसमें 35.19 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा स्कूटर बिक्री इस अवधि में 5,12,626 से घटकर 2,69,811 रह गई। इसमें 47.37 फीसदी की गिरावट रही। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved