• img-fluid

    ओडिशा के कालाहांडी में पत्नी की जलती चिता में कूदकर गया बुजूर्ग, मौत

  • August 26, 2021

    कालाहांडी। ओडिशा के कालाहांडी (Kalahandi of Odisha) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी की मौत (wife’s death) से दुखी बुजुर्ग ने महिला की जलती चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी। बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार को जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी (sialjodi) गांव की है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद निलामणि सबर (65) के चार बेटे और रिश्तेदार परंपरा के अनुसार नजदीक के जलाशय में नहाने गए तो इस दौरान वह (सबर) अपनी पत्नी रायबड़ी (60) की जलती चिता पर कूद गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की, देखते ही देखते बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी की चिता के साथ ही खाक हो गया। मरने वाले बुजुर्ग शख्स का नाम नीलमणि सबर बताया गया है।



    बताया जा रहा है कि नीलमणि की 60 वर्षीय पत्नी रायबरी सबर की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी। उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसके पति के साथ साथ पड़ोसी और चार बेटे शवदाह स्थल पर गए थे। महिला का अंतिम संस्कार शुरू हुआ चिता में आग लगाई गई. जिसके बाद गांव वाले और बेटे नजदीक के तालाब में स्नान करने गए, लेकिन नीलमणि शवदाह स्थल के पास ही कोने में बैठा हुआ रो रहा था वो अपनी पत्नी की जलती चिता को देखता रहा तभी अचानक वह जलती हुई चिता की ओर दौड़ा और जबतक कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उसपर कूद गया। चिता की लपटें इतनी तेज थीं कि चाहते हुए भी किसी ने नीलमणि को बचाने की हिम्मत नहीं की थोड़ी देर में ही नीलमणि की मौत हो गई।

    Share:

    पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का दायित्व छोड़ना चाहते हैं हरीश रावत, बताई ये वजह

    Thu Aug 26 , 2021
    देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईसीसी के महासचिव हरीश रावत अब पंजाब प्रदेश प्रभारी का प्रभार छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए पोस्ट कोविड इफेक्ट को मुख्य वजह बताया है। इसके अलावा वर्ष 2022 में आगामी विस चुनाव में वे उत्तराखंड में अपनी सक्रियता बढ़ाना चाहते हैं। पंजाब मसले पर बैठक के बाद अमर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved