• img-fluid

    बारिश का ज्यादातर कोटा पूरा करता है जुलाई, इस साल भी अच्छी बारिश की उम्मीद

  • July 01, 2022

    1973 में जुलाई में हुई थी 30 इंच से ज्यादा बारिश, आज और कल अच्छी बारिश की संभावना जता चुका है मौसम विभाग
    इन्दौर। कल सुबह कुछ देर तेज बारिश (Rain) के साथ जून का समापन हुआ। जून (June) अपने औसत से थोड़ा कम बरस कर ही खत्म हो गया। अब बारिश (Rain)  को लेकर जुलाई (July) से उम्मीदें हैं। आज और कल इंदौर (Indore) सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश (West Madhya Pradesh) में तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कल ही चेतावनी भी जारी की है। पिछले सालों के रिकार्ड देखें तो जुलाई बारिश (Rain)  का ज्यादातर कोटा पूरा करता आया है।


    मौसम विभाग (Meteorological Department) मुताबिक जून में औसत साढ़े पांच इंच बारिश (Rain)  होती है। विमानतल (Airport) स्थित मौसम केंद्र पर अब तक 4.9 इंच बारिश (Rain) रिकार्ड हुई है, जो औसत से कम है। लेकिन जुलाई (July)  में अच्छी बारिश के संकेत विभाग पहले ही दे चुका है। जुलाई (July)  के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि जुलाई (July)  में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश 49 साल पहले 1973 में रिकार्ड की गई थी, तब एक ही माह में इंदौर (Indore) में 30 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी, जो लगभग इंदौर (Indore)  की पूरे वर्षा काल की औसत बारिश है। वहीं 2002 ऐसा भी रहा है जब पूरे जुलाई में इंदौर (Indore)  में सिर्फ 1.2 इंच बारिश ही हुई थी।


    पिछले 10 सालों की सबसे कम बारिश पिछले साल हुई
    मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई (July)  में पिछले 10 सालों में सबसे कम बारिश (Rain)  पिछले साल ही रिकार्ड की गई थी। तब पूरे माह में सिर्फ 6.9 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं सबसे ज्यादा बारिश 2013 में हुई थी, तब शहर में 22.3 इंच बारिश दर्ज की गई थी।


    आज अच्छी बारिश के आसार
    मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल शहर में अच्छी बारिश (Rain)  के आसार है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम इस समय इंदौर (Indore)  सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश पर सक्रिय है, जिससे कई हिस्सों में मध्यम से लेकर तेज और बहुत तेज बारिश होने के भी आसार हैं। दोनों दिनों में कई शादियां हैं, जिनमें बाधा आ सकती है।


    109 साल पहले एक दिन में हुई थी 11.6 इंच बारिश
    जुलाई माह में इंदौर (Indore)  में औसत 10.6 इंच बारिश (Rain)  होती है। लेकिन जुलाई में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 109 साल पहले बना था। 27 जुलाई 1913 को 24 घंटे के दौरान इंदौर में 11.6 इंच बारिश (Rain)  रिकार्ड की गई थी, जो जुलाई (July)  में एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक बारिश है और यह पूरे जुलाई की औसत बारिश से भी ज्यादा था।
    एक नजर पिछले 10 सालों में जुलाई में हुई बारिश (Rain)  पर
    वर्ष बारिश (Rain) 
    2012 15.3
    2013 22.3
    2014 15.4
    2015 22.1
    2016 15.1
    2017 9.7
    2018 9.4
    2019 13.8
    2020 7.5
    2021 6.9
    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के आंकड़े इंच में)

    Share:

    कमलनाथ पर CM शिवराज का तंज, जो MP में सरकार नहीं बचा पाए, उनको महाराष्ट्र भेजा

    Fri Jul 1 , 2022
    भोपाल: महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद गुरुवार शाम एकनाथ संभाजी शिंदे ने राज्य के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद संभाला. इस उठापटक को रोकने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कमान सौंपी थी. लेकिन, वह ऐसा करने में सफल नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved