इन्दौर। इस साल जुलाई (July) पिछले 11 सालों का सबसे सूखा (drought) जुलाई रहा। जुलाई माह (Month) में विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather station) पर सिर्फ 6.9 इंच बारिश (Rain) ही रिकार्ड हुई, जो 2011 से अब तक जुलाई में हुई सबसे कम बारिश है। बारिश (Rain)की कमी के चलते जहां किसान ( farmers) फसलों को लेकर परेशान हैं, वहीं कुछ समय पहले इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के कुछ जिलों को सूखे (Drought)की श्रेणी में भी रखा गया था। हालांकि अगस्त की शुरुआत में शहर पर बादल मेहरबान नजर आए और सुबह से बारिश हुई। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई का सूखा अगस्त में खत्म होगा। रविवार (Sunday) से सोमवार (Monday) सुबह (Morning) के बीच शहर (City)में पौन इंच से ज्यादा (0.83 इंच) बारिश (Rain)हो चुकी है। मौसम (Weather) विभाग के मुताबिक अगले दो दिन इंदौर में अच्छी बारिश की संभावना है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather station)पर जुलाई माह में जहां कुल 6.9 इंच बारिश रिकार्ड हुई है, वहीं इस मानसूनी मौसम, यानी जून से अब तक कुल 9.9 इंच बारिश ही दर्ज हुई है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक 2011 से अब तक यह जुलाई माह में हुई सबसे कम बारिश है। हालांकि शहर के मध्य और पूर्वी क्षेत्र में बारिश की बात करें तो वहां पश्चिम की अपेक्षा ज्यादा बारिश हुई है। मध्य में डीआईजी ऑफिस स्थित मौसम केंद्र पर जुलाई माह में जहां 8.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, वहीं यहां जून और जुलाई में बारिश का कुल आंकड़ा 16.03 इंच पर पहुंच चुका है। इसी तरह कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर जुलाई में 8.25 इंच और जून और जुलाई मिलाकर कुल 18.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। अगस्त की शुरुआत में रविवार और सोमवार सुबह मिलाकर कुल 0.83 इंच बारिश रिकार्ड की गई है।
पूर्वी क्षेत्र की अपेक्षा पश्चिम में आधी बारिश
इंदौर में पूर्वी, मध्य और पश्चिमी मौसम केंद्रों की तुलना करें तो सबसे ज्यादा बारिश पूर्व में और सबसे कम पश्चिम में हुई है। पूर्वी क्षेत्र (कृषि महाविद्यालय केंद्र) में कुल 18.6, मध्य क्षेत्र (डीआईजी ऑफिस केंद्र) में 16.03 और पश्चिम क्षेत्र (विमानतल केंद्र) में 10.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इस तरह पूर्वी क्षेत्र की अपेक्षा पश्चिम में करीब आधी ही बारिश हुई है।
पिछले 10 सालों में पिछले साल हुई थी सबसे कम बारिश, 2013 में सबसे ज्यादा
इस साल से पहले पिछले 10 सालों की बात करें तो सबसे कम बारिश पिछले साल ही हुई थी। 2020 में शहर में सिर्फ 7.5 इंच बारिश हुई थी, जबकि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश 2013 में हुई थी, तब जुलाई में कुल 22.3 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। लेकिन इस साल कम बारिश के मामले में शहर ने पिछले साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया।
एक नजर पिछले 11 सालों में जुलाई में हुई बारिश पर
1944 में अगस्त में हुई थी 27 इंच से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में सर्वाधिक बारिश अब से 77 वर्ष पहले 1944 में रिकार्ड की गई थी। तब शहर में कुल 27.83 इंच बारिश हुई थी। वहीं 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड पिछले ही साल 2020 में 22 अगस्त को बना था, तब एक ही दिन में 10.4 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं अगस्त में सबसे कम बारिश 122 साल पहले 1899 में हुई थी, तब शहर में इस माह सिर्फ 0.62 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई थी।
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, आंकड़े विमानतल स्थित मौसम केंद्र के)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved