• img-fluid

    5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ Juhi Chawla की याचिका पर फैसला आज, सुनवाई पर सबकी नजर

  • June 04, 2021

    नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में मोबाइल फोन की 5जी तकनीक (5G Technology) को लेकर दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे इस मामले में सुनवाई तय की गई है। जस्टिस जेआर मिधा की पीठ इस मामले में आज अपना फैसला सुना सकती है। इससे पहले इस मामले में बुधवार को सुनवाई हो चुकी है।

    अभिनेत्री जूही चावला ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था और नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर विकिरण के प्रभाव से संबंधित मुद्दों को उठाया था। मामला सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के पास आया, जिन्होंने मामले को दो जून को सुनवाई के लिए इसे दूसरी पीठ के समक्ष स्थानांतरित कर दिया था।


    चावला ने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा। उन्होंने कहा कि इन 5जी योजनाओं से मनुष्यों पर गंभीर, अपरिवर्तनीय प्रभाव और पृथ्वी के सभी पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान पहुंचने का खतरा है।

    अधिवक्ता दीपक खोसला के माध्यम से दायर याचिका में अधिकारियों को यह स्पष्ट करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि 5जी प्रौद्योगिकी मानव जाति, पुरुष, महिला, वयस्क, बच्चे, शिशु, जानवरों और हर प्रकार के जीवों, वनस्पतियों के लिए सुरक्षित है।

    Share:

    शिवराज सरकार का फैसला, MP में ओपन बुक सिस्टम से होगी UG-PG Exam, इंजीनियरिंग की Online

    Fri Jun 4 , 2021
    भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद यूजी और पीजी की परीक्षाएं (UG and PG exams) ओपन बिक सिस्टम से आयोजित कराने का फैसला लिया है. वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved