महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। समाज की मोटिवेशन स्टोरीज को वे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने हमारे देश के किसान कितने क्रिएटिव है इसे दिखाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे लगातार यह देखने को मिलता है कि क्रिएटिव रूप से हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को मल्टी-टास्किंग मशीनों में बदल देते हैं।
उन्होनें वीडियो शेयर करते हुए उसके बारे में लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा होगा। उन्होनें मजाकिया अंदाज में कॉन्टिनेंटल टायर को टैग करते हुए लिखा कि शायद उनके पास एक विशेष ब्रांड होना चाहिए जिसका नाम कॉर्टिनेंटल है? ‘
I constantly receive clips showing how creatively our farming communities turn bikes & tractor into multi-tasking machines. Here’s one application I never would have dreamed of. Maybe @continentaltire should have a special brand named ‘Corntinental?’ pic.twitter.com/rMj6rowA3L
दरअसल जो वीडियो आनंद महेंद्रा ने शेयर किया उसमें किसान मक्का के दानों को बाइक के टायर को घूमा अलग कर रहे है। इसमें ना तो कोई खर्च आ रहा है और काम भी जल्दी हो रहा है। हमारे किसानों की इस क्रिएटिवनेस को देखकर आनंद महिद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होनें यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से शेयर कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved