img-fluid

जूडो कोच ने 7 साल के बच्चे को 27 बार पटका, 2 महीने कोमा में रहने के बाद मौत

June 30, 2021

ताइवान. ताइवान में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां जूडो क्लास (Judo Class) के दौरान कोच ने एक सात साल के बच्चे को 27 बार फ्लोर पर पटक दिया था. इससे बच्चे को कई जगह गंभीर चोटें आई थीं. दो महीने से वह कोमा में था. बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

मामला 21 अप्रैल का बताया जा रहा है. 7 साल का हुआंग जूडो सीख रहा था. 21 अप्रैल को कोच कुछ मूव्स बता रहे थे. इसी दौरान क्लास में कोच ने हुआंग को 27 बार फ्लोर पर पटक दिया था. इससे बच्चा वहीं बेहोश हो गया. उसे फेंग युआन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के इलाज के बाद बच्चा कोमा में चला गया, लेकिन उसे दो महीने तक चले इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका.

अस्पताल के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि बच्चे को ब्रेन हैमरेज हो गया था. इसी कारण 70 दिनों से वह कोमा में था. बच्चे को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. इसके अलावा कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. ऐसे में मंगलवार को उसके पैरेंट्स ने उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने का फैसला लिया.


बच्चे के मना करने के बाद भी कोच उसे पटकता रहा
स्थानीय मीडिया ने परिवार के हवाले से बताया कि कोच ने तब तक बच्चे को फेंकना बंद नहीं किया, जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं पड़ा. इसके बाद बच्चे को उल्टियां होने लगी थीं. उसके सिर पर कई बार चोट लगी थी. यही नहीं इस दौरान हुआंग ने कई बार कोच से रुकने को कहा था, लेकिन वह नहीं माना. कहा यह भी जा रहा है कि क्लास के दौरान बच्चे के अंकल भी मौजूद थे, लेकिन वह कोच को रोक नहीं सके.

कोच के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी कोच के खिलाफ बच्चे को जख्मी करने, अपराध में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. कोच पर दर्ज केस के मुताबिक उसने हुआंग को जूडो के बेसिक मूवमेंट्स न आने के बाद भी दूसरे बच्चों के साथ प्रैक्टिस करने को कहा था. इसके अलावा उसे कई बार फेंका था. बच्चे ने सिर में दर्द होने की शिकायत की थी, फिर भी कोच उसे करीब दर्जन भर बार उठा कर फेंकता रहा.

Share:

गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और भाजपा कार्यकर्ता

Wed Jun 30 , 2021
गाजीपुर । कृषि कानून के विरोध में अब भी किसान (Farmers) दिल्ली (Delhi) की सीमाओं (Border) पर तैनात हैं । बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) की झड़प (Clash) सात महीने से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर हो गई । यूपी गेट पर किसानों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved