img-fluid

जूडियो की फ्रेंचाइजी, 38 लाख ट्रांसफर और फिर बड़ा खेला! MP पुलिस पहुंची बिहार

January 07, 2025

नवादा: बिहार के नवादा में एमपी पुलिस ने वारसलीगंज पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 23 लाख से अधिक ठगी की गई राशि को भी बरामद कर लिया है. जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव से मध्य प्रदेश की पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से तीन साइबर ठगों को धर दबोचा है. इन लोगों के पास से ठगी किए गए 23 लाख 31 हजार 400 बरामद किए गए हैं. साथ ही साइबर क्राइम में प्रयुक्त होने वाली कई सामान भी जब्त दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार एमपी के मंदसौर जिले के कोतवाली थाना निवासी निवासी सूरज कुमार से जुडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी की शिकायत की, जहां उससे जूडियो की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उनके एकाउंट में 38 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद पीड़ित सूरज ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एसपी ने एक टीम का गठन किया जहां शुरुआती छानबीन में यह पता चला कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने इससे ठगी की है.


एमपी पुलिस ने जब कोलकाता में छापेमारी की तो वहां एक जितेंद्र सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. उसने यह बताया कि बिहार के भी कुछ लोग इसमें शामिल है जो की वारसलीगंज के झौर गांव के रहने वाले हैं. एमपी पुलिस नवादा पहुंची जहां नवादा एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और वारसलीगंज पुलिस के सहयोग से एमपी पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और कुल तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर वारसलीगंज पहुंची. छापेमारी के दौरान तीन साइबर तो को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन लोगों के पास से ठगी किए गए 2331400 बरामद कर लिए गए.

साथी इन लोगों के पास से 10 मोबाइल 25 एटीएम कार्ड और 17 सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज के झौर गांव मिथिलेश कुमार का 33 वर्षीय पुत्र सचिन रंजन उर्फ अमित मिथिलेश कुमार का 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं शिवनंदन प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार शामिल हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को अपने साथ लेते चली गई. बता दें, नवादा जिले का वारसलीगंज इलाका साइबर अपराधियों का हब बना हुआ है यहां अक्सर देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही है इसके बाद भी यहां साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Share:

भारत और मलेशिया आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करेंगे, जानें वार्ता में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Tue Jan 7 , 2025
डेस्क। मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन भारत दौरे पर हैं। इस बीच भारत-मलेशिया पहली सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की। सुरक्षा वार्ता के दौरान भारत और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved