img-fluid

‘जज साहब मेरे डायलॉग पर लगे रोक’ यह बॉलीवुड एक्‍टर पहुंचा हाईकोर्ट, जानें क्‍या है मामला?

May 14, 2024

नई द‍िल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मंगलवार को द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जैकी श्रॉफ ने याच‍िका दाख‍िल करके अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. जैकी श्रॉफ ने इसको लेकर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में दाख‍िल याच‍िका में जैकी श्रॉफ ने कहा है क‍ि उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और डायलॉग ‘भिडू’ का उपयोग करने से रोकने की मांग की है.


फ‍िल्‍ल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने नाम (जैकी श्रॉफ, जैकी, भिडू आदि) तस्वीर और आवाज के साथ अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है क‍ि बिना उनकी अनुमति के उनके नाम जैसे जैकी, भिडू और आवाज का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए. दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर समन जारी किया है और अंतरिम राहत के आवेदन पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.

Share:

चलती ट्रेन के नीचे से उठने लगा धुंआ, लगाने पड़ गए इमरजेंसी ब्रेक; कूदकर भागे यात्री

Tue May 14 , 2024
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां एक चलती ट्रेन के पहियों से अचानक धुंआ उठने लगा. इसे देखकर यात्री घबरा गए और अपना सामान उठाकर ट्रेन से कूदकर भागने लगे. इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इसके बाद रेलवे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved