• img-fluid

    जज साहब 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू होने से रोकिए, सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुई यह मांग?

  • June 27, 2024

    नई दिल्ली: 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किया जाना है. मगर उससे पहले ही इस पर रोक लगाने की मांग उठ गई है. तीन नए आपराधिक कानून लागू होने से तीन दिन पहले मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. जनहित याचिका में तीनों कानूनों के लागू करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में यह मांग की गई है कि तीनों आपराधिक कानूनों को लागू करने से पहले एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए. इस कमेटी से पहले इसका विस्तृत अध्ययन कराया जाए.


    याचिका में तब तक के लिए ही तीनों कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक की मांग की गई है. यहां बताना जरूरी है कि 1 जुलाई से देश में तीनों नए आपराधिक कानून लागू होने हैं. उससे ठीक तीन दिन पहले अंजलि पटेल और छाया मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर यह मांग कर दी है. बता दें कि कांग्रेस भी कुछ ऐसा ही मांग करती आई है. कांग्रेस का कहना है कि तीन नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन टाला जाना चाहिए ताकि इन तीनों कानूनों की गृह मामलों से संबंधित संसद की पुनर्गठित स्थायी समिति द्वारा गहन समीक्षा की जा सके.

    Share:

    शपथ के बाद पहले सांसद को हड़काया, अब पप्‍पू यादव ने इस मामले में अखिलेश की सपा का दिया साथ

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्‍ली: संसद भवन में बतौर सांसद शपथ लेने के बाद सत्‍ता पक्ष के एमपी को हड़काने वाले पूर्णिया के सांसद पप्‍पू यादव ने अब एक मसले पर समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है. सपा सांसद आरके चौधरी द्वारा सेंगोल को संसद से हटाने की मांग पर यादव ने कहा है कि ये मांग बिल्‍कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved