नई दिल्ली: 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किया जाना है. मगर उससे पहले ही इस पर रोक लगाने की मांग उठ गई है. तीन नए आपराधिक कानून लागू होने से तीन दिन पहले मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. जनहित याचिका में तीनों कानूनों के लागू करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में यह मांग की गई है कि तीनों आपराधिक कानूनों को लागू करने से पहले एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाए. इस कमेटी से पहले इसका विस्तृत अध्ययन कराया जाए.
याचिका में तब तक के लिए ही तीनों कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक की मांग की गई है. यहां बताना जरूरी है कि 1 जुलाई से देश में तीनों नए आपराधिक कानून लागू होने हैं. उससे ठीक तीन दिन पहले अंजलि पटेल और छाया मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर यह मांग कर दी है. बता दें कि कांग्रेस भी कुछ ऐसा ही मांग करती आई है. कांग्रेस का कहना है कि तीन नए आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन टाला जाना चाहिए ताकि इन तीनों कानूनों की गृह मामलों से संबंधित संसद की पुनर्गठित स्थायी समिति द्वारा गहन समीक्षा की जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved