• img-fluid

    बरेली में जज को धमकी, जमानत मंजूर नहीं की तो खत्म कर देंगे पूरा परिवार

  • December 19, 2020


    बरेली । मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने अपर जिला जज (Additional District Judge) को डाक से पत्र भेजकर एक मामले में आरोपी की जमानत मंजूर करने को कहा है। जमानत (Bail) न देने पर न्यायाधीश और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के महानिबंधक (High court metropolises) को मामले से अवगत कराया है। महानिबंधक के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पत्र भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।

    अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कक्ष संख्या-दो) मोहम्मद अहमद खान की तरफ से मुरादाबाद के मुर्कखपुर गांव निवासी फहीम पाकिस्तानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों हादसा होने के बाद से वह चिकित्सीय अवकाश पर हैं। 14 दिसंबर की शाम कोर्ट के रीडर उनके आवास पर एक स्पीडपोस्ट पत्र लेकर आए। पत्र में मुरादाबाद के रहने वाले फहीम पाकिस्तानी की तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद चुन्नीलाल को जमानत देने के मामले का जिक्र करते हुए लिखा है कि चुन्नीलाल बेहद खतरनाक आदमी है। चुन्नीलाल के लिए कुछ भी कर सकता है। चुन्नीलाल के कहने पर ही उसने विधवा पेंशन कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर की हत्या कर दी थी।

    न्यायाधीश को धमकी देते हुए लिखा गया है कि उन्हें किस खिड़की से गोली मारी जाएगी, इसके लिए उसने जज के मकान की खिड़कियों और दरवाजों के नाप भी मंगवा लिए है। आगे लिखा है कि अगर उन्हें खुद और अपने परिवार को जिंदा रखना है तो चुन्नीलाल की जमानत मंजूर कर दें वरना परिवार समेत खात्मा कर दिया जाएगा। अंत में लिखा है कि काम कर दिया तो बढ़िया दावत नहीं तो नेस्तनाबूद कर देंगे। न्यायाधीश ने तहरीर में लिखा है कि उन्हें इलाज के लिए बार-बार अस्पताल जाना पड़ता है।

    धमकी मिलने के बाद से वह और उनका परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है। न्यायाधीश ने एसएसपी से अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए गनर मांगा है। साथ ही एडीएम कंपाउंड स्थित अपने आवास पर सशस्त्र बल तैनात करने को कहा है। एडीजे की तहरीर पर आरोपी फहीम के खिलाफ कोतवाली में धारा 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें मुरादाबाद समेत अन्य जगहों पर रवाना हो गई हैं।

    जज को धमकी देने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पत्र लिखने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। न्यायाधीश की सुरक्षा के लिए गनर देने को पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को आदेश दे दिया गया है।
    – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली।

    Share:

    40 महिलाओं ने एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब के खिलाफ किया केस

    Sat Dec 19 , 2020
    ओटावा । अश्लील वेबसाइट पॉर्नहब के खिलाफ एक साथ 40 महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाए हैं। महिलाओं का आरोप है कि इस वेबसाइट ने सेक्स ट्रैफिक ऑपरेशन के जरिए गलत तरीके से काफी मुनाफा कमाया है। बिना उनकी सहमति के व्यक्तिगत फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved