img-fluid

Jubin Nautiyal ने Nikita Dutta संग सगाई पर तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते का सच

March 25, 2022


मुंबई: जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) रिलेशनशिप की तमाम खबरों के बीच कई मौके पर एक साथ नजर आए. सोशल मीडिया पर जुबिन और निकिता की ऐसी फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें घुटनों पर बैठकर जुबिन निकिता का अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. ऐसी तस्वीरें के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं, क्या इन दोनों ने सगाई कर ली है?. जुबिन और निकिता के रिलेशनशिप का सच क्या है, इसके बारे में खुद सिंगर ने बताया है.

जुबिन नौटियाल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘मस्त नजरों से’ 31 मार्च को रिलीज के लिए तैयार’. जुबिन ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें मैरून कलर का लॉन्ग कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं निकिता क्रीम कलर के लहंगे में दिख रही हैं. इन तस्वीरों से इनके रिलेशनशिप को लेकर फैंस कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. फैंस जुबिन की तारीफ करते हुए बधाई भी दे रहे हैं.


जुबिन नौटियाल ने निकिता दत्ता को बताया बढ़िया लड़की
जुबिन नौटियाल ने निकिता दत्ता के साथ सगाई की तमाम अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर ने कहा कि वो और निकिता केवल अच्छे फ्रेंड हैं. निकिता को अमेजिंग बताते हुए जुबिन ने कहा कि उन्हें निकिता के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए जुबिन ने कहा कि ‘हम सिर्फ दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. दो लोग एक साथ कॉफी पीने जा सकते हैं. मैं उन्हें बेहद पसंद करता हूं, वह शानदार हैं. मैं निकिता को करीब 4 साल से जानता हूं, सही है यार बढ़िया लड़की है. ये कहना कि हम रिलेशनशिप में हैं वो गलत होगा’.

निकिता-जुबिन को एक साथ समय बिताना अच्छा लगता है
जुबिन ने आगे कहा कि ‘हमे एक दूसरे के साथ समय बिताना, बातें करना अच्छा लगता है. वह दिल की बेहद अच्छी लड़की है और मैं उनके साथ कनेक्ट कर पाता हूं. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मेरी निकिता से पहली मुलाकात टीवी शो ‘एक दूजे के वास्ते’ के समय हुई थी, ये निकिता का डेब्यू शो था और मैं इस शो के लिए एक गाना रिकॉर्ड कर रह था. जब गाना रिलीज हुआ तब मैंने उन्हें पहली बार देखा और हम दोस्त बन गए. मुझे लगता है कि उन्हें भी मेरी कंपनी पसंद हैं. हम दोनों कम बोलते हैं, हमारी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. हम एक सॉन्ग साथ कर रहे हैं. मुझे निकिता के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा’.

Share:

मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को खींच लेगा 273 रुपये का ये डिवाइस, बीमारियों से रखेगा सुरक्षित

Fri Mar 25 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप भी गर्मियों का मौसम आने के बाद मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं और आपको अपने परिवार के हेल्थ की चिंता रहती है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो मच्छरों का काल है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये डिवाइस मच्छरों को अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved