img-fluid

शहर के बीचों बीच सालों से चल रहा था जुआंघर

December 08, 2020

बैतूल । शहर के बीचों-बीच और पुलिस की नाक के नीचे सालों से जुआंघर संचालित हो रहा था। सोमवार शाम करीब 7.30 बजे एसपी सिमाला प्रसाद के नेतृत्व में तीन एसडीओपी और एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों ने अलस्या पारदी के पारदीढाना स्थित जुआघर पर छापा मारा। लावलश्कर के साथ मारे गए छापे में पारदीढाने में ताश के पत्ते उड़ा रहे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिल और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया वहीं बताया जा रहा है कि पारदीढाने के जुआंघर का संचालन अलस्या पारदी फरार है। पुलिस के मुताबिक अलस्या पारदी को भी एक-दो दिनों में राउंडअप कर लिया जाएगा। पुलिस पार्टी अलस्या पारदी के तलाश में निकल चुकी है।

मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से शहर के बीचों बीच अलस्या पारदी अपने पारदी ढाने में अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था। इसकी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। पुलिस ने कुछ दिनों पहले सर्चिंग के हिसाब से एक फ्लैग मार्च रैकी करने के हिसाब से भी निकाला था, लेकिन तब लोग यह नहीं समझ पाए कि पुलिस एक दो दिन में ही अलस्या पारदी के ढाने पर छापेमार कार्रवाई करेगी। इधर छापेमार कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पारदी ढाने में खुद की झोपडिय़ों में आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन वे कार्रवाई को बाधित करने में सफल नहीं हो सके।

एक करोड़ से ज्यादा का मशरूका जब्त
एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि अलस्या पारदी के ढाने से पुलिस ने 17 देशी पिस्टल बरामद की है, जिसमें से 10 जुआरियों के पास से बरामद हुई है, जबकि 7 पिस्टल यहां लोगों के घरों से मिलीहै। इसके अलावा जुआंघर से पुलिस को नगद 3 लाख 41 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा 18 बाइक, 3 फोरव्हीलर में लग्जरी गाडिय़ों समेत बोलेरो वाहन भीबरामद किया है। इसके अलवा पारदीढाने से 100 लीटर कच्ची शराब, 60 किलो महुआ लाहन बरामद किया है। एक एक्सयूवी कार से 8 किलो गांजा मिला है जबकि इस कार्रवाई के दौरान लगभग 27 लोग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा मशरूका जब्त किया गया है।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि बदमाश अलसिया पारधी एवं 28 जुआरियों के खिलाफ अप.क्र . 1105/20 धारा 13 जुआ एक्ट तथा बदमाश अलसिया पारधी के खिलाफ अप.क्र . 1106/20 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एवं अप.क्र . 1107/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पृथक पृथक प्रकरण कायम कर फरार आरोपी अलसिया पारधी की तलाश की जा रही है।
एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिन जुआरियों के पास अवैध रूप से देशी पिस्टल पाये गये है उन्होने पूछताछ पर अलसिया पारधी से उक्त देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस खरीदना बताये है जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अवैध देशी पिस्टलों को प्राप्त करने के स्रोत के संबंध मे विवेचना की जा रही है । बदमाश अलसिया पारधी पर पूर्व मे भी जिले के थाना मुलताई , शाहपुर , कोतवाली मे धोखाधड़ी , बल्वा , अवैध शराब रखने एवं अवैध जुआ एक्ट के तहत कुल 8 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
आखिर किसका हाथ है अलस्या पारदी पर
सोचने वाली बात तो यह है कि बैतूल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर जुआं, सट्टे का कारोबार होता है। लोग छिप छिपाकर इस अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं, लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर अलस्या पारदी को किसका वरदहस्त प्राप्त है जो वह शहर के बीचों-बीच अवैध शराब, गांजा, पिस्टल का धंधा कर रहा था और बड़े पैमाने पर यहां जुआं खिलवाया जाता था जिसमें दूरदराज के शहरों सहित महाराष्ट्र से भी जुआरी दाव लगाने आते थे।
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि सालों से इस गतिविधि का पुलिस को पता था, लेकिन इतनी देर से पुलिस ने क्यों कदम उठाया। इसके अलावा यह भी सोचने वाली बात है कि जिसका भी वरदहस्त अलस्या पारदी को प्राप्त है वे भी आज नहीं तो कल पुलिस के हाथों नपने वाले हैं।
आलीशान मकान की भी होगी सर्चिंग
ऐसा बताया जा रहा है कि अलस्या पारदी ने शहर के चक्कर रोड क्षेत्र में आलीशान घर बनाया है। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि अलस्या का जो मकान चक्कर रोड पर है पुलिस इसकी भी सर्चिंग करेगी। यह मकान किसके नाम पर है ? कितनी लागत से बनाया गया है ? इस बात की जानकारी ली जाएगी।
हिन्‍दुस्‍थान समाचार/विवेक/राजू

Share:

अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी : राजेश भूषण

Tue Dec 8 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के आवेदन के बाद से केन्द्र सरकार ने इसके वितरण और प्रबंधन को लेकर गतिविधियां तेज कर दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार के साथ मिलकर केन्द्र सरकार ने वैक्सीन के वितरण कार्यक्रम को तैयार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved