img-fluid

जेएसडब्ल्यू स्टील का अगस्त 2020 में उत्पादन 13.7 लाख टन पहुंचा

September 09, 2020

मुम्बई। जिंदल समूह की अग्रणी स्टील क्षेत्र की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2020 में उसका इस्पात उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़कर 13.17 लाख टन तक पहुंच गया है। गत वर्ष समान अवधि के दौरान कंपनी ने 12.53 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जुलाई 2020 के 12.46 लाख टन के मुकाबले अगस्त में उसका उत्पादन छह प्रतिशत बढ़कर 13.17 लाख टन पर पहुंच गया है। अगस्त 2020 के दौरान इस्पात चादरों का उत्पादन पिछले साल अगस्त के उत्पादन के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 9.80 लाख टन पर पहुंच गया। वहीं जुलाई के मुकाबले इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि अगस्त 2020 में लंबी तारों के ढेलों का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत घटकर 2.32 लाख टन ही रहा। वहीं एक माह के पहले के मुकाबले इसमें तीन प्रतिशत की गिरावट रही।

उल्लेखनीय है कि सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील, 12 अरब डालर के जेएसडब्ल्यू समूह की अग्रणी कंपनी है। समूह का कारोबार इस्पात, ऊर्जा, अवसंरचना, सीमेंट और खेलकूद सामान के क्षेत्र में फैला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कब होगा भिक्षावृत्ति का खात्मा

Wed Sep 9 , 2020
– रमेश सर्राफ धमोरा देश में बेरोजगारी की हालत ऐसी है कि बहुत पढ़े-लिखे लोग भी भीख मांग रहे हैं। राजस्थान सरकार ने हाल ही में भिखारी उन्मूलन एवं पुनर्वास कानून बनाया। जिसके तहत जयपुर में भिखारियों का सर्वे शुरू किया गया है। इस सर्वे में पता चला है कि जयपुर शहर में कुछ भिखारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved