नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील समूह का जुलाई 2020 माह में कच्चे इस्पात का उत्पादन में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
जेएसडब्ल्यू ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जुलाई माह के दौरान उसके कारखानों में 12.46 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया गया। जो गत वर्ष की सामान महीने के उत्पादन से 5 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने कहा कि जुलाई 2019 में उसने 13.17 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। हालांकि जुलाई माह में कच्चे इस्पात का उत्पादन जून के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़कर 12.46 लाख टन पर पहुंच गया। जुलाई माह में कारखानों की क्षमता का औसतन 83 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ वहीं जून 2020 में यह 76 प्रतिशत ही रहा था।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि जुलाई 2020 में इस्पात चादर के बंडलों का उत्पादन 9.40 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 9.08 लाख टन के मुकाबले 3.5 प्रतिशत अधिक रहा।
उल्लेखनीय है कि देश की अग्रणी कच्चा इस्पात उत्पादन करता जेएसडब्ल्यू समूह बिजली, अवसंरचना, सीमेंट और खेलकूद के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह 12 अरब डालर की निजी क्षेत्र में देशी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved