• img-fluid

    वक्फ बिल पर JPC को रद्द करना पड़ा तीन शहरों का रिसर्च टूर, जानें क्या है वजह

  • November 12, 2024

    नई दिल्‍ली । वक्फ विधेयक (Wakf Bill)को लेकर जब से संयुक्त संसदीय समिति(Joint Parliamentary Committee) बनाई गई है, लगभग हर बैठक में सरकार (The government at the meeting)और विपक्ष के सदस्यों(Members of the Opposition) के बीच बवाल होता ही रहा है। अब विपक्षी सांसदों ने जेपीसी के स्टडी टूर का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने कोलकाता, पटना और लखनऊ की यात्रा को 12 नवंबर से बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया।

    इससे पहले गुवाहाटी और भुवनेश्वर में हुई बैठकों का विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया था। इन बैठकों में 31 में से केवल पांच सदस्य ही उपस्थित थे। सारे ही सदस्य बीजेपी के थे। ऐसे में जेपीसी की इन बैठकों का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पाया। इसीलिए लोकसभा सचिवालय ने आगे की यात्राओं की तारीख बदलने का फैसला किया।


    पैनल के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी और कहा था कि 9 से 14 नवंबर के दौरान कई सांसद अपने लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं इसलिए इन दिनों यात्रा ना रखी जाए। शनिवार को सांसदों ने बिड़ला को पत्र लिखकर कहा कि विपक्षी सांसदों की आपत्ति के बाद भी जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पुराना ही शेड्यूल लागू कर दिया।

    टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को कहा, कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में इस टूर को पोस्टपोन करने की बात कही गई थी। ज्यादातर बैठकें दिल्ली में ही होती हैं। लेकिन चुनाव के दौरान बहुत सारे सांसद दिल्ली से बाहर हैं। ऐसे में मीटिंग का उद्देश्य नहीं पूरा हो पाता है। देर से ही सही लेकिन यात्रा को टालने का फैसला किया गया है जो कि स्वागत योग्य है। डीएमके के ए राजा और कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने भी स्पीकर को पत्र लिखा था। वहीं जगदंबिका पाल का कहना है कि स्टडी टूर कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है और फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए बाध्य नहीं है।

    Share:

    संविधान और आरक्षण को भाजपा से खतरा, रेवंत रेड्डी ने मुसलमानों से की ये खास अपील, जानें

    Tue Nov 12 , 2024
    हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (chief minister of telangana)रेवंत रेड्डी ने मुस्लिमों से कांग्रेस पार्टी(Congress Party from Muslims) को वोट देने की अपील (appeal to vote)की है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के क्षेत्रीय दलों (Regional parties of Muslims)को वोट देने से भाजपा को मजबूती (Strengthening the BJP)मिलेगी। रेवंत ने दावा किया, ‘संविधान और आरक्षण को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved