अयोध्या । भाजपा शासित राज्यों (BJP ruled states) के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP nadda) ने अयोध्या (Ayodhya) में सरयू घाट (Saryu Ghat) पर पूजा की (Worshiped) ।
बता दें कि रामनगरी अयोध्या में पहली बार भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बुधवार को एक साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे । उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके परिवार के लोग भी अयोध्या पहुंचे । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे ।
सांसद लल्लू सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने हवाई पट्टी पर अतिथियों की अगवानी की। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, अरुणाचल के सीएम प्रेमा खांडू और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह अयोध्या पहुंचे चुके हैं। यहां यह लोग राम लला के मंदिर, हनुमान गढ़ी भी जाएंगे।
ज्ञात हो कि रामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही विशिष्ट हस्तियों का अयोध्या आना जारी है। इसी वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भी ने रामलला का दर्शन किया था। भाजपा के अब तक के कई राज्यों के मुख्यमंत्रीगण व उनके परिवार शामिल हुए । यह पहली बार है कि इतने राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ रामलला का दर्शन करेंगे।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद आज अयोध्या में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है। भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भ्रमण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। अफसरों की टीम ने हवाई पट्टी, पंचशील होटल, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, राम जन्मभूमि परिसर की व्यवस्था को देखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved