भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा (Jagat Pratap Nadda) रविवार को भोपाल (Bhopal) में रहेंगे। नड्डा भाजपा के नए भवन (BJP’s new building) का भूमिपूजन करेंगे। नया भवन 2024 तक बनकर तैयार होगा। दोपहर में लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (core committee meeting) को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार सुबह 10.10 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे गांधी नगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष 2.45 बजे लाल परेड ग्राउंड में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा भाजपा के नए भवन का भूमिपूजन करेंगे। भाजपा के नए भवन में 1005 की क्षमता का सभागार बनेगा। 11 मंजिला नया भवन 2024 में बनकर तैयार होगा। करीब 1 लाख वर्गफीट में बनने वाले नए भवन में तीन संकुल होंगे। कार्यालयीन संकुल का नाम ‘संकल्प’ होगा। पदाधिकारी निवास ‘समर्पण’ और कर्मचारी आवास ‘सहयोग’ नए भवन के अंग होंगे। 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा। यहां बरसात के पानी के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। आईटी और सोशल मीडिया टीम को एक ही मंजिल पर रखा जाएगा। चुनाव के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर भी तैयार होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved