• img-fluid

    JP नड्डा 27 मार्च को करेंगे भोपाल में बीजेपी कार्यालय का भूमिपूजन

    March 12, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) के प्रदेश कार्यालय (state office) के नए भवन का भूमिपूजन भोपाल में 27 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) करेंगे। इसकी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि नवदुर्गा में अभी संभावित 27 मार्च की राष्ट्रीय अध्यक्ष की सैद्धांतिक सहमति मिली है।

    वीडी शर्मा ने कहा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार कराया जाएगा। सात नंबर पर पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू किया गया। जिसके पहले बीजेपी पुराने आईटीओ कार्यालय में अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है। नई बिल्डिंग में अब कर्मिशयल कॉप्लेक्स नहीं होगा।


    नए हाईटेक बिल्डिंग को मध्य प्रदेश की थीम पर तैयार करने की बात कही जा रही है। इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति भी मिल गई है। नए बिल्डिंग में मोर्चा पदाधिकारियों के कार्यालय के साथ ही आधुनिक सभा कक्ष, सेमिनार हॉल, आधुनिक स्टूडियो होंगे। साथ ही पदाधिकारियों और वीआईपी के रहने के इंतजाम भी होगे।

    पुरानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय बिल्डिंग में बीजेपी कार्यालय 1992 से संचालित है। इसके बाद से बीजेपी ने यहां पर 6 विधानसभा चुनाव लड़े। इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 3-3 चुनाव जीते। बीजेपी को 1993, 1998 और 2018 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

    Share:

    इंदौर: रंगारंग गेर के बाद मैदान में उतरी निगम की टीम, 1 घंटे में साफ की शहर की सड़कें

    Sun Mar 12 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) की ऐतिहासिक गेर (Ger) में इस बार पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए। गेर के खत्म होते ही एक घंटे के अंदर शहर की सडक़ों (streets) से हजारों किलो रंग गायब हो गया और सडक़ें पहले की तरह साफ हो गईं। यह कारनामा शहर के उन सफाईकर्मियों (cleaners) ने किया जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved