कोलकाता। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने संदेशकाली मुद्दे पर ममता सरकार को घेरा। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा 35 से भी अधिक सीटें जीतने वाली है।
जेपी नड्डा ने कहा, “हमने देखा कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में टीएमसी के शाहजहां शेख जैसे लोग संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। महिलाओं की रक्षा के लिए संदेशखाली गए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला किया गया। संदेशखाली में जांच के दौरान सीबीआई ने तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस बरामद किए। एनएसजी के कमांडो भी लोगों की रक्षा के लिए संदेशखाली गए।”
उन्होंने आगे कहा, “यहां से आप समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार किस तरह अराजकता फैला रही है। जनता आपको इसका जवाब देगी। भाजपा यहां 35 से अधिक सीटें जीतने वाली है।”
नड्डा के बयान पर टीएमसी का पलटवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “क्या उन्हें कोई फर्क पड़ता है? वह प्रबावी नहीं है। वह अपने ही राज्य में नहीं जीत सके। शेख शाहजहां 294 में से केवल एक निर्वाचन क्षेत्र में हैं। हम केवल इतना कहना चाहते हैं कि इस मामले में कानून को अपना काम करने दें।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved