• img-fluid

    जेपी नड्डा का सपा पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो जिन्ना की करते हैं बात, अखिलेश होते तो क्या…

  • December 12, 2021

    एटा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में ब्रज की चुनावी रणनीति से बूथ अध्यक्षों को रूबरू कराया। जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में ब्रज प्रांत के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे  जेपी नड्डा ने सपा पर हमला बोला।

    वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बबुआ कहकर अखिलेश पर करारे प्रहार किए। जेपी नड्डा ने राममंदिर निर्माण सहित गन्ना किसानों का भुगतान और किसान सम्मान निधि की बातें बूथ अध्यक्षों से कीं। वहीं माफिया राज खत्म करने और कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन करने की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। दोनों नेताओं के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही।

    योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ
    जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव के मंच से मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रबंधन पर देश और प्रदेश की तारीफ की बात की। योगी आदित्यनाथ ने कहा रूस, यूरोप और चीन में कोरोना बढ़ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया है। कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा ने काम किया।


    जब भाजपा जमीन पर काम कर रही थी तब कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और बबुआ कहां थे। सभी होम क्वारंटीन थे और दुष्प्रचार कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्न योजना का शुभारंभ हो गया है। कहा कि भाजपा के 28 हजार बूथों के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं महारैली में आए हैं। बूथ अध्यक्ष वैक्सीन दिलाने का संकल्प लें।

    विपक्ष पर हुए हमलावर 
    योगी सरकार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा कि पिछली सरकारों की नियत खराब थी। गरीब का राशन माफिया के पास जाता था और गरीब देखता रह जाता था। पहले माफिया हावी था, आज पुलिस माफिया पर हावी है। माफिया जान बचाने के लिए मारा-मारा फिर रहा है। विपक्ष सपने में खोया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। विकास के बडे़-बड़े कार्य हो रहे हैं। 18 तारीख को पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास कर रही है। बूथ जीता तो 325 प्लस भारतीय जनता पार्टी करेगी। कार्यकर्ताओं से पूछा कि राम मंदिर क्या सपा की सरकार में बन जाता। काशी का विकास नहीं हो पाता। आस्था का सम्मान भाजपा सरकार ने किया।  

    जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
    जेपी नड्डा ने संबोधन में कहा कि देश की जनता को बताना चाहते हैं कि जनसैलाब कोई जनसभा नहीं है कार्यकर्ता सम्मेलन है। बूथ के अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि जनता को बताएं कि केंद्र और प्रदेश ने जो वादा किया था उसे करके दिखाया है। नेतृत्व ने जो काम किया उसमें करोड़ों कार्यकर्ताओं ने कोरोना में लोगों की सेवा की। बूथ अध्यक्ष के जो नेता यहां हैं वे भी मंच पर बैठेंगे ये काम भाजपा ने किया है।

    परिवारवाद और वंशवाद पर निशाना साधते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर बंगाल तक पार्टियों में क्षेत्रवाद और वंशवाद हावी है। सभी वोट बैंक की राजनीति करते हैं। जिन्ना के नाम पर कोई जी रहा है। लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ चलती है। एक विधान एक संविधान और एक प्रधान हो गया है। कश्मीर में भाजपा ने ही 370 को समाप्त कर दिया। तीन तलाक को भाजपा ने खत्म किया। अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा कि राम मंदिर उनकी सरकार में नहीं बनता।


    किसान हितैषी है भाजपा
    पूर्व की सरकारें किसानों के साथ छलावा करती थीं। किसान ऋण माफी के नाम पर थोड़ा सा लोन माफ होता था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि प्रदान की। किसान के घर पर नीम कोटेड यूरिया पहुंचाने का काम किया। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों का भुगतान किया। गन्ना किसानों का अखिलेश सरकार द्वारा किया गया उधार 11 हजार करोड़ योगी सरकार ने भुगतान किया। चीनी मिलें मायावती और अखिलेश की सरकार में बंद हुई। योगी सरकार ने इन्हें शुरू किया।

    एटा में मेडिकल कॉलेज दिया था
    स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एटा में मेडिकल कॉलेज देने का सौभाग्य मिला। आगरा में मेट्रो का काम शुरू हुआ। केंद्र की योजनाओं के बारे में बूथ अध्यक्षों से पूछताछ की। सोच ईमानदार है काम दमदार है। हम गन्ना की बात करते हैं उनके मुंह से जिन्ना निकलता है।

    कुर्सी की खातिर सरदार पटेल की जगह जिन्ना का जिन्न निकल जाता है। इस जिन्न को वापस बोतल में डालने का काम 28 हजार बूथ अध्यक्ष डालेंगे। सपा पर हमलावर होकर कहा कि नई सपा नहीं है कैराना आदि दंगों का जिक्र दिया। न नेता, न नीति और न नीयत है, सोते समय सिर्फ कुर्सी दिखती है। कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमें रुकना नहीं है, झुकना नहीं है थकना नहीं है।

    Share:

    PM मोदी बोले- केंद्र ने नहीं सुनी मेरी बात तो लोगों ने मुझे बना दिया पीएम

    Sun Dec 12 , 2021
    नई दिल्ली: राजधानी (Delhi) के विज्ञान भवन में बैंक जमा बीमा कार्यक्रम (Bank Deposit Insurance Programme) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बयान से पूरा भवन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जब वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे, उस वक्‍त जब कभी भी बैंक में तूफान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved