नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। अब इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा है।
जेपी नड्डा ने कहा, ‘अब जब श्री राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौटे हैं, तो मैं उनसे कुछ प्रश्न करना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके जवाब देंगे। आखिर कब राहुल गांधी, उनका परिवार और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेगा? क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं वह जिसका उल्लेख कर रहे हैं, उस अरुणाचल प्रदेश सहित हजारों किलोमीटर की जमीन को किसी और ने नहीं बल्कि पंडित नेहरू ने चीन को उपहार के तौर पर दी थी? बार-बार, कांग्रेस चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?’
नड्डा ने राहुल से पूछा कि क्या वे अपनी ट्रस्टों को चीन से मिले दान को वापस करेंगे। उन्होंने कहा, ‘क्या राहुल गांधी का चीन और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी के समझौते को रद्द करने का कोई इरादा है? क्या वह अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में मिले चीनी दान को वापस करने का इरादा रखते हैं? या फिर उनकी नीतियों और आचरण को चीनी धन और समझौता ज्ञापन द्वारा जारी रखा जाएगा?’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved