• img-fluid

    बिहार: पोल्ट्री फार्म में रॉड से पीट-पीटकर पत्रकार की हत्या

  • September 25, 2022

    सुपौल। बिहार (Bihar) के सुपौल जिले (Supaul district) में एक पत्रकार की निर्मम हत्या (brutal murder of journalist) कर दी गई। पत्रकार महाशंकर पाठक (Mahashankar Pathak) राघोपुर थाना इलाके में एक पॉल्ट्री फार्म चलाते थे। शनिवार को फार्म में काम करने वाले एक नौकर ने ही उन्हें लोहे के रॉड से पीट-पीटकर (beating with a rod) गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्रकार की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। आरोपी रुपये और अन्य सामान लूटकर फरार हो गया।

    यह वारदात राघोपुर थाना इलाके के हुलास पंचायत की है। शनिवार को एक मुर्गा फार्म में काम कर रहे एक स्टाफ ने अपने मालिक पत्रकार महाशंकर पाठक को पीटकर घायल कर दिया। बाद में उसने महाशंकर को एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर के बाद एक अन्य कर्मचारी जब पॉल्ट्री फार्म पर पहुंचा तो उन्हें घायल अवस्था में देखा। इसके बाद परिजन ने उन्हें को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया। बाहर ले जाने के दौरान महाशंकर की मौत हो गई।


    जानकारी के अनुसार हुलास पंचायत निवासी पत्रकार महाशंकर पाठक अपने ही गांव में मुर्गा फार्म चलाते थे। शनिवार को किसी बात को लेकर बेतिया निवासी स्टाफ से उनका विवाद हो गया। इसी क्रम में नौकर ने उनपर हमला कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

    थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि उन्हें फिलहाल वारदात को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। लूटपाट को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मुर्गा फार्म के स्टाफ ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए महाशंकर पाठक को पीछे से रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया। रुपये और अन्य सामान लूटकर वह फरार हो गया।

    Share:

    पहली बार कश्मीर के स्वर्णिम इतिहास का अध्ययन करेंगे छात्र, इलाहाबाद विवि कर रहा तैयारी

    Sun Sep 25 , 2022
    प्रयागराज। छात्र (Students ) पहली बार ( first time) कश्मीर के स्वर्णिम इतिहास (golden history of Kashmir ) का अध्ययन करेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के प्राचीन इतिहास में नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक सत्र 2023-24 से चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved