इस्लामाबाद । पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार मतिउल्लाह जान का कथित तौर पर दिनदिहाड़े अपहरण कर लिया गया है. इतना ही नहीं कई पाकिस्तानी पत्रकार उनके अपहरण का एक कथित CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मतिउल्लाह जान की पत्नी ने भी उनके अपहरण की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उनकी कार राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर G-6 में एक स्कूल के बाहर खड़ी मिली, जिसमें उनका एक मोबाइल फोन भी था.
अपहरण के इस कथित CCTV फुटेज की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार अचानक से रुकती है. इसके पीछे दो कारें और होती हैं. इसमें से कई लोग निकल कर आते हैं, जिसमें कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी हैं, तभी ये लोग एक शख्स को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाने लगते हैं.
वो शख्स अचानक से मोबाइल फोन जैसी एक चीज को उस बिल्डिंग के अंदर फेंक देता है. तभी उनमें से एक वर्दी वाला आदमी उस बिल्डिंग के गेट पर जाकर अंदर मौजूद एक शख्स से उसे वापस ले लेता है. शायद ये बिल्डिंग वही स्कूल है, जिसके सामने पत्रकार मतिउल्लाह की गाड़ी मिली है और ये पूरी घटना भी उसी बिल्डिंग के CCTV कैमरे में कैद हुई है
This abduction of Matiullah Jan from the heart of Islamabad is frightening, where is due process? Where is the law? pic.twitter.com/FPbdgaDAzj
— Ali Moeen Nawazish (@am_nawazish) July 21, 2020
जानकारी के मुताबिक, आबपारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी इलाके में पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. एसएचओ शौकत महमूद ने कहा कि पत्रकार की पत्नी ने अभी तक उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है. साथ ही पुलिस ने इस वीडियो की सत्यता पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें कि मतिउल्लाह जान सरकार और सेना के एक कठोर आलोचक हैं. जान एक दिन बाद ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में अदालत की अवमानना के एक केस में भी पेश होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वो गायब हो गए. अब पाकिस्तान के कई बड़े पत्रकार उनके कथित अपहरण की जांच के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved