भोपाल। मध्यप्रदेश में पत्रकार (Journalist) भी अब फ्रंटलाइन (Frontline) वर्कर घोषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज इसका ऐलान किया है। इसके पहले पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन (Frontline) वर्कर घोषित करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker)घोषित होंगे, जिन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही कार्य के दौरान होने वाली मौत पर मुआवजा भी दिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है। इसके पहले डाक्टर, स्वास्थ कर्मी, आयुष विभाग, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस कर्मी, नगर निगमकर्मियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved