मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (mind matter) के भाषणों का संकलन छापने (printing anthologies of speeches) के नाम पर कई लोगों से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार को गिरफ्तार (local journalist arrested) कर लिया है। भाषणों का संकलन छापने के आरोप में एक स्थानीय प्रकाशक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के भाषणों पर किताब छपवाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
हिरासत में लिए गए स्थानीय पत्रकार आलोक तिवारी पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर किताब प्रकाशित करने के नाम पर लोगों से चंदा ले रहा है। आनंद केशव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. यह कार्यक्रम रेडियो और दूरदर्शन के जरिए जारी होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देश की प्रगति के साथ देश के विकास में और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों का जिक्र भी करते हैं। मन की बात के इसी कार्यक्रम के भाषणों का संकलन किताब में करने के नाम पर ठगी की कोशिश में पुलिस ने कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved