- पिता विशाखापट्नम में हैं पदस्थ, आज कराया जाएगा शव का पीएम
भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित भेल के सीआईएसएफ कैंपस में बने हॉस्टल में पत्रकारिता के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता सीआईएसएफ में पोस्टेड हैं। उनकी तैनाती फिलहाल विशाखापट्नम में है। बेटे की खुदकुशी की खबर सुनने के बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं सुसाइड नोट नहीं मिलने से छात्र की आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव को मर्चरी रूम में रखवा दिया गया है।
एएसआई राजकु मार शर्मा ने बताया कि पुष्पराज पाठक पिता राजीव रंजन पाठक (21) सीआईएसएफ कैंपस के ब्वायज हॉस्टल में रह रहा था। वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से मल्टीमीडिया की पढ़ाई कर रहा था। पुष्पराज रूम नंबर 9 में रहता था, जबकि उसके बगल वाले कमरों में अनिकेत और सौरभ रहते हैं। एएसआई शर्मा ने बताया कि पुष्पराज के पिता विशाखापट्नम में पदस्थ हैं। उन्होंने सोमवार शाम करीब साढ़े 3 बजे के आसपास पुष्पराज को कॉल किया था। उनकी पुष्पराज से बात हुई थी। इसके बाद शाम चार बजे उसका मोबाइल बंद हो गया। लगातार मोबाइल बंद होने से पिता परेशान थे। उन्होंने सौरभ से कहा कि पुष्पराज कॉल रीसिव नहीं कर रहा है। इसके बाद सौरभ और अनिकेत पुष्पराज के कमरे पर पहुंचे थे। इस दौरान कमरा अंदर से बंद था। काफ ी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो सौरभ ने खिड़की से झांककर देखा। इस दौरान उसने पुष्पराज की लाश फ ांसी के फं दे पर लटकी देखी। पुष्पराज ने बेडशीट सिलिंग फेन पर बांधी थी और उसका फं दा बनाकर फ ांसी लगा ली थी। रूम की तलाश लेने पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।