भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित भेल के सीआईएसएफ कैंपस में बने हॉस्टल में पत्रकारिता के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता सीआईएसएफ में पोस्टेड हैं। उनकी तैनाती फिलहाल विशाखापट्नम में है। बेटे की खुदकुशी की खबर सुनने के बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं सुसाइड नोट नहीं मिलने से छात्र की आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव को मर्चरी रूम में रखवा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved