img-fluid

जोशीमठ आपदा संभावित क्षेत्र घोषित – निर्माण गतिविधियों पर रोक

January 09, 2023


देहरीदून । उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath in Uttarakhand) को आपदा संभावित क्षेत्र (Disaster Prone Area) घोषित कर दिया गया (Declared), साथ ही जोशीमठ और आसपास के इलाकों में (In Joshimath and Surrounding Areas) निर्माण गतिविधियों पर (On Construction Activities) रोक लगा दी गई (Banned) । प्रशासन भी लोगों को राहत सामग्री बांटने में जुटा हुआ है और लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर भी पहुंचाया जा रहा है।


चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया, “जोशीमठ को आपदा संभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम सहित केंद्र सरकार की दो टीमें यहां पहुंच रही हैं। जोशीमठ और आसपास के इलाकों में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। प्रभावित लोगों को सूखे राशन के किट बांटे जा रहे हैं।” जोशीमठ को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चमोली के जिलाधिकारी और गढ़वाल के कमिश्नर भी शामिल हैं। साथ ही राज्य और आपदा प्रबंधन विभाग के बड़े अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हैं। इस मीटिंग में हालातों से निपटने पर चर्चा की जाएगी।

इस पूरे मुद्दे पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने सभी से एक टीम के रूप में काम करने और जोशीमठ को बचाने की अपील की है। (लोगों के) 68 घर जो खतरे में थे, उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है। 600 से अधिक घरों का एक क्षेत्र बन गया है और उन्हें स्थानांतरित करने के प्रयास चल रहे हैं। पीएम भी इसकी निगरानी कर रहे हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।”

बता दें कि रविवार को पीएमओ में जोशीमठ को लेकर हाई लेवल मीटिंग हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की। वहीं इस मीटिंग में उत्तराखंड के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ में एनडीआरएफ की एक और एसडीआरएफ की चार टीमें मौजूद हैं। इसके साथ ही सीमा प्रबंधन सचिव, एनडीएमए के सदस्य स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तराखंड जाएंगे।”

Share:

इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Realme का पावरफुल स्‍मार्टफोन, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Mon Jan 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इंडिया ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए फोन Realme 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme 10 एक 4जी फोन है जिसमें मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved